ईडी के आरोपों पर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब

Apr 27, 2024 - 15:49
 0  39
ईडी के आरोपों पर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका में पूछे गए सवालों पर अपना जवाब दाखिल किया है। केजरीवाल ने ईडी के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसी के चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से है। इनके बयान के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया। जबकि अभी तक मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। 

केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी समर्थित लोकसभा प्रत्याशी है मगुंता श्रीनिवासन रेडी। बीजेपी को तथाकथित शराब घोटाले में 60 करोड़ का चंदा देने वाला है सरथ रेड्डी। बीजेपी गोवा के एक सीनियर नेता एवं प्रमोद सावंत का करीबी है सत्य विजय। गोवा सीएम की करीबी और सीएम की कैंपेन मैनेजर का बयान लिया गया। इन सब लोगों के बयानों के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग बीजेपी के लोग हैं। केजरीवाल ने ये भी कहा कि हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली है। इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी ने अपने हिसाब से मेरे खिलाफ सबूत बनाकर पेश किए हैं।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था। अब केजरीवाल ने भी इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow