अक्षय तृतीया 2024: जानें पूजा और खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

Apr 27, 2024 - 16:44
 0  60
अक्षय तृतीया 2024: जानें पूजा और खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही खास व पवित्र माना गया है और इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व माना गया है और कहते हैं कि इस दिन यदि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो घर में धन-दौलत व सुख-समृद्धि आती है। लेकिन ऐसा सभी संभव है जब शुभ मृहूर्त में मां लक्ष्मी की अराधना की जाए। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 को मनाया जाएगा और इस दिन बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है। जिसमें पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होता है।

अक्षय तृतीया 2024 शुभ संयोग

वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है जो कि इस साल 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।

अक्षय तृतीया के दिन सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त है। इसके अलावा इस दिन सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है जो कि दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से शुरू हो रहा है। इसके अलावा अक्षय तृतीया सुकर्मा योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। 

साथ ही रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र भी बन रहे हैं जिन्हें पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं कि यदि शुभ योग में पूजा की जाए और सोना-चांदी खरीदे जाएं तो घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से घर में हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow