Breaking Newsदेश

कफ सिरप मामले में ईडी का एक्शन, देशभर में 25 ठिकानों पर छापेमारी, छानबीन जारी

नई दिल्ली। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में 25 जगहों पर आज एक साथ छापा मारा। छापेमारी की यह कार्रवाई इस कांड के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के सहयोगियों यूपी पुलिस से बर्खास्त कांस्टेबल आलोक सिंह, अमित सिंह, इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट और कफ सिरप आपूर्तिकर्ता फार्मा कंपनियों से जुड़े परिसरों पर की गई है। ईडी अधिकारियों की टीम के द्वारा फिलहाल इन सभी जगहों पर छानबीन की जा रही है। कफ सिरप की सप्लाई नेपाल और बांग्लादेश में भी होने के कुछ सबूत मिले हैं जिस वजह से मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते ईडी ने यह छापा मारा है।

यूपी के लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, झारखंड के रांची और गुजरात के अहमदाबाद छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र, सहारनपुर और गाजियाबाद में पिछले दो महीनों के दौरान इस मामले में 30 से ज़्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। यह सभी एफआईआर कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध रूप से स्टॉकिंग, उसका ट्रांसपोर्टेशन, ट्रेडिंग और क्रॉस-बॉर्डर सप्लाई से जुड़े मामले में दर्ज हुई हैं।

इस मामले में अभी तक की जांच में पता चला है कि इस पूरे रैकेट में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अवैध पैसा शामिल है। पुलिस ने अब तक इस केस में 32 लोगों का देश के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल अभी तक फरार है और ऐसा बताया जा रहा है कि वो दुबई में छिपा हुआ है। पुलिस शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि कोडीन युक्त कफ सिरप से हाल ही में कई बच्चों की मौत के बाद यह मामला संज्ञान में आया जिसके बाद से इस पूरे रैकेट में शामिल लोगों का पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button