छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

May 24, 2024 - 01:33
 0  54
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

रायपुर। छत्तसीगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का एक्शन तेज हो गया है. इसी कड़ी एक बार फिर गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, जो अभी भी जारी है। 

उन्होंने कहा, मुठभेड़ स्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान शामिल थे। राज्य पुलिस की सभी इकाईयां माओवादियों की इंद्रावती क्षेत्र समिति के कैडरों की उपस्थिति के बारे में इनपुट के आधार पर शुरू की गई थी। 

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। नक्सलियों के जंगल में होने का इनपुट पुलिस को मिला था। इसी आधार पर छापेमारी की गई थी। इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 112 नक्सली मारे जा चुके हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow