खण्ड विकास अधिकारियों को अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर ही निवास करने के दिये गये निर्देश
Rajesh Sharma लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने समस्त जिला अधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि ग्राम्य विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने तैनाती जनपद में व खण्ड विकास अधिकारी अपने तैनाती के विकास खण्ड मुख्यालय पर ही निवास करें।
जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यदि कोई खण्ड विकास अधिकारी, इससे इतर निवास कर रहा हो, तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराना सरकार की प्राथमिकता है।
अपने -अपने तैनाती जनपद/विकास खण्ड मुख्यालय में इन अधिकारियों के निवास करने से नागरिकों के साथ जहां एक ओर सीधा संवाद बनाने में सुविधा होगी, वही जन समस्याओं के निराकरण में भी गति आयेगी।
What's Your Reaction?