अमेरिका लौटकर बोले ट्रंप- सिर्फ सीजफायर से ही युद्ध खत्म नहीं होगा…

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई। मुलाकात से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कोई ठोस फैसला हो सकता है।
हालांकि, मीटिंग के बाद ट्रंप ने साफ कर दिया कि पुतिन सीजफायर के लिए नहीं माने हैं। तीन घंटे हुई मीटिंग में आखिर क्या हुआ, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि युद्ध खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका शांति समझौता हो सकता है लेकिन सिर्फ सीजफायर से ही युद्ध खत्म नहीं होगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अमेरिका जा सकते हैं, जहां वे व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि सोमवार को जेलेंस्की वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें, पुतिन से मुलाकात के बाद वाशिंगटन वापस लौटते वक्त ट्रंप ने जेलेंस्की और सभी नाटो लीडर्स से फोन पर बात की थी. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच काफी लंबी बात हुई थी।
ट्रंप से बात करने के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारी लंबी बातचीत हुई। यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार है। उन्होंने एक्स पर कहा कि शांति स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने के लिए यूक्रेन पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रपति ट्रंप के रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच होने वाली त्रिपक्षीय बैठक का हम समर्थन करते हैं। हमारे बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ये मीटिंग बेहतर ऑप्शन हो सकता है।