तिरंगे की शान में इंदौर में बनाई गई मानव श्रृंखला, ढाई हजार से अधिक बच्चों ने निकाली भव्य रैली

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार इंदौर जिले में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान” का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार अभियान के तहत लगातार राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान” के तहत आज इंदौर में देशभक्ति का अद्वितीय नज़ारा देखने को मिला। शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान, जिला शिक्षा केंद्र इंदौर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालव कन्या मोतीतबेला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 06 शालाओं के 2500 से अधिक विद्यार्थी और 200 से अधिक शिक्षक-कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डीपीसी श्री संजय कुमार मिश्र, नोडल अधिकारी श्री मनीष भटेले, मालव कन्या विद्यालय की प्राचार्य, एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी अन्य प्राचार्यगण, शाला स्टाफ एवं उपस्थित रहे। बच्चों ने विद्यालय परिसर में देशभक्ति की मानव श्रृंखला बनाकर एकता का संदेश दिया। इसके पश्चात मालव कन्या विद्यालय से लालबाग होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक तिरंगे की शान के साथ भव्य रैली निकाली गई। इस आयोजन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोती तबेला, सांदीपनी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू नाका, सराफा विद्यालय निकेतन, तीरथ बाई कलाचंद विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।