करियर

जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर लिस्ट और कटऑफ

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। छात्र अपने स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक धारक JEE एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन 2025 में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर देशभर में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्होंने जेईई मेन जनवरी सत्र में 300 में से पूर्ण 300 अंक प्राप्त किए थे।

जेईई मेन रिजल्ट की कटऑफ के अनुसार, सामान्य श्रेणी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए 93.10 पर्सेंटाइल प्राप्त करना अनिवार्य है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 61.15 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 47.90 निर्धारित की गई है।

इस वर्ष के 24 टॉपरों में से 7 राजस्थान से हैं, जबकि तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉपर हैं। पश्चिम बंगाल से 2, आंध्र प्रदेश से 1, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 1 और गुजरात से 2 टॉपर शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, लगभग 2.5 लाख उच्च रैंकिंग वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए चयनित किया जाएगा, जिसे इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।

इस वर्ष जेईई मेन के दोनों सत्रों में कुल 25 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं। इनमें राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मो. अनस, आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, कुशागरा बेंग्या, सौरभ, तथा पश्चिम बंगाल के देवदत्त माझी और ए. नंदी ने भी उत्कृष्ट स्कोर करके टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है।

जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट चेक करने के चरण:

जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर पहुँचें।
परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी को क्रेडेंशियल के रूप में भरें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
जेईई मेन का परिणाम आपके सामने प्रदर्शित होगा।

Back to top button