ओलंपिक से बाहर होते ही विनेश फोगाट हुई अस्पताल में भर्ती

Aug 7, 2024 - 16:54
 0  22
ओलंपिक से बाहर होते ही विनेश फोगाट हुई अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को जब विनेश फोगाट से एक के बाद एक लगातार अपनी तीन मुकाबले जीते और सीधे फाइनल में एंट्री की, इसके बाद पूरे हिन्दुस्तान में जश्न का माहौल था। फाइनल में पहुंचने का मतलब था कि भारत और विनेश फोगाट का मेडल पक्का हो गया था। इसके बाद बुधवार को केवल इतना ही तय होना था कि वो मेडल गोल्ड होगा या फिर सिल्वर। लेकिन इससे पहले कि मेडल​ हाथ आता खेल हो गया। 

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर होना था। लेकिन उससे पहले जब उनका वजन किया गया तो वो कुछ ज्यादा आ गया। इसके बाद वे इस इवेंट से बाहर हो गईं हैं। इस बीच खबर है कि जैसे ही उन्हें इवेंट से डिस्क्वालीफाई किया, उसके बाद अचानक से विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच इवेंट से बाहर होने के बाद खबर आई है कि अचानक से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है। पता चला है कि विनेश डिहाइड्रेशन का शिकार हुई हैं। इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है। यानी अब वे कुछ वक्त तक वहीं पर रहेंगी। विनेश के बारे में बताया जा रहा है कि वे फाइनल से पहले की पूरी रात सोई नहीं हैं। इस दौरान वे साइकलिंग और जॉगिंग करती रहीं, ताकि उनका वजन ज्यादा ना हो, लेकिन फिर भी वे 100 ग्राम से चूक गईं। 

बताया जा रहा है कि ​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से रेसलर की मदद करने को कहा है। अगर कोई तरीका मिल रहा है तो उसपर काम करने को कहा गया है। पीएम ने इस मामले में विरोध दर्ज कराने को कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow