बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Jun 18, 2024 - 22:33
 0  63
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.40 फीसदी या 308 अंक की बढ़त लेकर 77,301 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.39 फीसदी या 92.30 अंक की बढ़त के साथ 23,557 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे। 

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस में 3.22 फीसदी, पावरग्रिड में 3.13 फीसदी, विप्रो में 2.94 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.82 फीसदी और टाइटन में 1.58 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति में 2.14 फीसदी, डा रेड्डी में 1.60 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.09 फीसदी, टाटा स्टील में 1.04 फीसदी और हिंडाल्को में 0.82 फीसदी दर्ज हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow