बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Jun 7, 2024 - 23:38
 0  60
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1,618.85 (2.15%) अंक चढ़कर 76,693.36 के स्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 468.75 (2.05%) अंक मजबूत होकर 23,290.15 के लेवल पर बंद हुआ।

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.38 फीसदी दर्ज हुई। इसके बाद विप्रो में 4.99 फीसदी, टेक महिंद्रा में 4.18 फीसदी, इन्फोसिस में 3.99 फीसदी और टाटा स्टील में 3.95 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ में 1.03 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.43 फीसदी दर्ज हुई।

आज सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 3.37 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.10 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.08 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.09 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.56 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.04 फीसदी, निफ्टी फाइेंशियल सर्विसेस में 1.24 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.01 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.46 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.80 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.23 फीसदी,निफ्टी फ्राइवेट बैंक में 1.02 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.52 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.83 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.34 फीसदी दर्ज हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow