पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने इंडी गठबंधन के चेहरे पर मारा करारा तमाचा

Apr 26, 2024 - 23:24
 0  25
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने इंडी गठबंधन के चेहरे पर मारा करारा तमाचा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार को अररिया पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव प्रचार किया और एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के चेहरे पर सुप्रीम कोर्ट ने करारा तमाचा मारा है। 

अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा और करारा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए। पीएम बोले, आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ कह दिया है कि बैलट पेपर वाला पुराना लौट वापस दौर लौटकर नहीं आएगा। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, चुनाव प्रक्रिया और उसमें टेक्नोलॉजी के उपयोगी की वाहवाही करती है तो इंडी गठबंधन में शामिल लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है। लेकिन आज इन लोगों को देश की सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है कि ये लोग मुंह उठा के देख नहीं पाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि पांच लाख तक के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना माताओं और बहनों के लिए संजीवनी बन कर आई है। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की सभी माताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर मां मेरी मां है। उसके इलाज की पूरी चिंता उसका दिल्ली में बैठा बेटा करेगा।

कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यह भी झूठ फैलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कभी नहीं कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन आज उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह फिर से वही बात कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में राजनीति की दो मुख्य धारा बन गई हैं। एक धारा बीजेपी-एडीए की है जिसका मकसद देश को सशक्त बनाना है। वहीं दूसरी धारा इंडी गठबंधन में शामिल दलों की है, जिसका मकसद देश के लोगों से उनके अधिकार और यहां तक की उनकी सम्पत्ति छीनना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow