ओडिशा के मयूरभंज में बोले पीएम मोदी- नवीन बाबू की तबीयत क्यों बिगड़ी, कोई षडयंत्र है क्या

May 29, 2024 - 22:52
 0  24
ओडिशा के मयूरभंज में बोले पीएम मोदी- नवीन बाबू की तबीयत क्यों बिगड़ी, कोई षडयंत्र है क्या

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लगातार गिरते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गंभीर आशंका जताई। पीएम बोले, उनकी गिरती तबियत के पीछे कहीं उस लॉबी का हाथ तो नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बात से पर्दा उठना चाहिए, इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि 10 जून के बाद जब ओडिशा में बीजेपी सरकार बनेगी तो एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा और जांच की जाएगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिर रही है, सारे तथ्य खोजे जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल नवीन बाबू की तबियत को लेकर उनके शुभचिंतक बहुत परेशान हैं कि एक साल में उनकी तबियत इतनी कैसे गिर गई? जब भी उनके करीबी लोग मुझसे मिलते हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा जरूर करते हैं। अर्से तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी बिगड़ती तबियत के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिसने जनता को लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा और लूटने वाले जिंदगी भर जेल की चक्की पीसेंगे, जेल की रोटी खाकर गुजारा करेंगे। ये मोदी की गारंटी है। जनता का द्रोह करने वालों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं हो सकती, जनता को लूटने वालों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं हो सकती है। 

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेडी सरकार ने सबसे बड़ा धोखा महाप्रभु जगन्नाथ जी के रत्न भंडार के साथ किया है। आज पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाभी गई कहां। जो जांच हुई थी उसकी रिपोर्ट में किसका नाम है? पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं जो बीजेडी सरकार छुपा रही है उसका खुलासा ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हम करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow