कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा-अर्चना

May 31, 2024 - 01:14
 0  32
कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने यहां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की है। पीएम मोदी धोती पहने दक्षिण भारत की पारंपरिक पोशाक और ऑफ-व्हाइट रंग के शॉल से ढके नजर आए।

बता दें कि पीएम मोदी यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर लगातार 48 घंटे यानी 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। उन्होंने वहां पर बनी रुद्र गुफा में लगातार 17 घंटे ध्यान लगाया था।

पीएम मोदी के आगमन चलते कन्याकुमारी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर विवेकानंद शिला के चारो तरफ के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएम मोदी शनिवार को यहां से निकलेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 3000 जवान तैनात किए गए हैं। विवेकानंद शिला पर पांच चरण की सुरक्षा की गई है। 

भारतीय नेवी और भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्री इलाके की सुरक्षा कर रहे हैं। तमिलनाडु समुद्री सुरक्षा समूह के जहाज भी समुद्री सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। गुरुवार के दिन सुबह से ही मछली मारने पर रोक लगा दी गई है। मछुआरों के समुद्र में जाने पर अगले तीन दिन तक रोक लगी रहेगी।

कन्याकुमारी पहुंचने वाले पर्यटकों और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। होटल और रिसॉर्ट में भी सुरक्षाकर्मी समय-समय पर जांच कर रहे हैं। पर्यटकों को विवेकानंद रॉक तक ले जाने वाली फेरी को भी गुरुवार सुबह 10 बजे बंद कर दिया गया। पीएम मोदी शनिवार के दिन कन्याकुमारी से निकलेंगे। इसके बाद ही यह सेवा दोबारा शुरू होगी।

बता दें कि पीएम मोदी के ध्यान लगाने वाली खबर जबसे सामने आई है, विपक्षी दल भड़क गए हैं। कांग्रेस इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम के इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। सिंघवी ने इसे लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात भी की है।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर पीएम मोदी के इस ध्यान को टेलीविजन पर दिखाया गया तो वो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगी। सीएम ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान का लाइव टेलिकास्ट करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि किसी को ध्यान करने के लिए कैमरा ले जाने की जरूरत नहीं होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow