नौतपा में जमकर तपा इंदौर, पहले ही दिन 42 डिग्री के पार तापमान, राजबाड़ा पर फ्री बांटा जा रहा केरी पना

May 25, 2024 - 23:56
 0  23
नौतपा में जमकर तपा इंदौर, पहले ही दिन 42 डिग्री के पार तापमान, राजबाड़ा पर फ्री बांटा जा रहा केरी पना

इंदौर। इंदौर में गर्मी ने इन दिनों हर किसी को परेशान कर दिया है। दोपहर में तो सूर्य की तपन का आलम यह है कि लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीच आज अलसुबह 4 बजे से सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ नौतपा की शुरुआत हो गई है। इंदौर में वैसे ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीं अब नौतपा में भी शहर जमकर तप रहा है।

गर्मी का हाल यह है कि चौराहों और मार्केट में दोपहर 12 से 4 बजे तक सन्नाटा पसरने लगा है। लोग जरूरी काम से ही निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने इंदौर के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।

ऐसे में इंदौर प्रशासन द्वारा इंदौरवासियों को गर्मी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। बता दे कि इंदौर में लू के थपेड़ों से परेशान राहगीरों के लिए राजबाड़ा में नि:शुल्क केरी पना का वितरण किया जा रहा है, जो लोगों को गर्मी से राहत देगा।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्टॉल एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरी गर्मी के लिए लगाया गया है। इसकी पहल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की है, जो शनिवार को इसका उद्घाटन करने राजवाड़ा पहुंची।

यह सुविधा आज राजवाड़ा पर आने-जाने वाली सभी लोगों के लिए की गई है। गर्मी से राहत दिलाने की यह सुगम व्यवस्था व्यवस्था श्री देवी अहिल्योत्सव समिति की ओर से सभी नागरिकों के लिए की गई है। इस दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे और उन्होंने समिति के इस अनोखे प्रयास की जमकर सराहना की।

इंदौर में शहरवासियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि इंदौर की जनता को गर्मी से राहत मिल सके। आपको बता दे कि भीषण गर्मी को देखते हुए इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल के समय को भी कम कर दिया गया है ताकि वहां चालकों को गर्मी में ज्यादा देर खड़े नहीं रहना पड़े।

आपको बता दे कि इंदौर में जगह-जगह पर ट्रैफिक सिग्नल के पॉइंट पर हरे रंग की नेट लगाई गई है, जो धूप से बचाने का काम करती है। इस नेट को लगाने के बाद से शहरवासियों को गर्मी में नहीं खड़ा रहना पड़ता है। इस नेट को लगाने के बाद छाव आ जाती है, जिससे ठंडक महसूस होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow