जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Jul 24, 2024 - 22:53
 0  22
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। जबकि सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में घाटी के अलग-अलग इलाकों में आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। हालांकि घाटी में तैनात सेना ने एलओसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। इस बीच बुधवार को एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद लोलाब इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। 

कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow