इंदौर संभाग में शराब के अवैध क्रय/विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई

May 7, 2024 - 03:09
 0  28
इंदौर संभाग में शराब के अवैध क्रय/विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई

संभाग में आबकारी विभाग द्वारा 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब और वाहन जप्त

इंदौर। इंदौर संभाग में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध क्रय/विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ की गई। अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में आबकारी अमले द्वारा विगत 16 मार्च से लेकर अभी तक कुल 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और वाहन जप्त किये गये।

उपरोक्त अवधि में आबकारी विभाग द्वारा संभाग में 35 हजार 447 लीटर देशी, 25 हजार 659 लीटर विदेशी तथा 25 हजार 51 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। शराब के अवैध परिवहन में लिप्त 69 वाहन भी जप्त किये गये। जप्त शराब, महुआ लहान और वाहनों की कीमत 8 लाख रुपये है। उपरोक्त अवधि में सर्वाधिक 1559 प्रकरण इंदौर जिले में दर्ज किये गये। इसी तरह झाबुआ में 235, अलिराजपुर में 190, धार में 1337, खरगोन में 602, बड़वानी में 488, खंडवा में 555 तथा बुरहानपुर में 366 प्रकरण दायर किये गये। आबकारी अमले की यह कार्रवाई निरन्तर जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow