छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत छह नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में हुई है।
पुलिस ने बताया कि तालपेरू नदी के किनारे नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है। कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों को मार गिराया गया। कई नक्सली घायल हो गए। सुरक्षाबलों की टीम में कोबरा 210-205, सीआरपीएफ 229 बटालियन व डीआरजी के जवान शामिल रहे।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कहा कि 2 महिला माओवादी व 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। कुछ अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के पास से हथियार एवं गोला बारूद व दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है। सुरक्षाबलों की टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है।
What's Your Reaction?