मध्य प्रदेश के गुना में बोले सीएम योगी- आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है

May 4, 2024 - 23:54
 0  28
मध्य प्रदेश के गुना में बोले सीएम योगी- आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है

शिवपुरी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी के कहा कि श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित गुना लोक सभा क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है, मोदी जी की गारंटी के साथ है, यहां कमल खिलना तय है।

सीएम योगी ने कहा कि 2014 के पहले आतंकी विस्फोट होते थे, आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। उन्होंने कहा, यूपी में राम लला का मंदिर बना और वहां के माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए। सीएम योगी ने कहा कि एमपी में सभी 29 सीटों पर कमल खिलने वाला है। आपने खजुराहो देख लिया है, इंदौर से तो इसकी शुरुआत हो चुकी है।

सीएम योगी ने कहा कि आपने मुगलों के एक क्रूर बादशाह औरंगजेब का नाम सुना होगा। योगी बोले, वो इतना क्रूर था कि सभ्य मुस्लिम परिवारों में भी कोई अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। औरंगजेब ने एक कर लगाया था उसका नाम था जजिया कर। आज कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में विरासत टैक्स की बात की जो एक तरह का जजिया कर है। योगी ने कहा कि विरासत का सम्मान होना चाहिए। अफगानों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सिंधिया परिवार ने उनको धकेल कर भारत की सीमा से बाहर करने का काम किया था।

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ मोदी की कहते हैं कि गुलामी के अंशों का समाप्त करेंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस कहती है, हम विरासत टैक्स लगाएंगे। आने वाले समय में आपके पूर्वजों की संपत्ति को कांग्रेस ले लेगी। कांग्रेस औरंगजेब के जजिया कर को जबरन लागू करना चाहती है, क्या आप ऐसा होने देंगे? योगी बोले, कोई भी भारतीय इसे स्वीकार नहीं करेगा।

सीएम ने कहा कि मोदी जी ने 50 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोल दिए, इससे बिचौलियों का काम खत्म हो गया। कमीशनखोरी पर लगाम लग गई। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीबों का कल्याण हो रहा है। योगी बोले, अभी तो ये शुरुआत है, हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाना है।

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस आंदोलन को बीजेपी और अन्य संगठन सभी मिलकर सहयोग करें, यह मुखर स्वर था राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी का। आंदोलन के पहले दिन से लेकर अपने अंतिम समय तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया इससे जुड़ी रहीं। आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सचमुच राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आत्मा को असीम शांति प्राप्त हुई होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow