आज से महंगा हुआ अमूल दूध

Jun 4, 2024 - 00:41
 0  37
आज से महंगा हुआ अमूल दूध

नई दिल्ली। गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ यानी जी-सी-एम-एम-एफ ने अमूल ब्रैंड के दूध की कीमत दो रुपये लीटर बढ़ा दी है। अमूल ने ये फैसला आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद किया है। बता दें, रविवार 2 जून की देर रात फेडरेशन ने बताया कि दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी से खुदरा कीमत में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है। ये औसत महंगाई से काफी कम है। 

वडोदरा में दूध व्यापारी और लोग दूध की कीमत बढ़ाने से खफा नजर आ रहे हैं। अमूल का कहना है कि उसने फरवरी, 2023 से दूध की कीमतों में इजाफा नहीं किया है, लिहाजा डेयरी कारोबार से जुड़ी दूसरी चीजें महंगी होने की वजह से दूध के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। फेडरेशन ने ये दलील भी दी है कि दूध उत्पादक संघों ने पिछले साल के मुकाबले किसानों को दी जाने वाली दूध की कीमत 6 से 8 फीसदी बढ़ा दी है।

दिल्ली में सोमवार की सुबह दूध खरीदने पहुंचे लोग कीमत बढ़ने से परेशान नजर आए। अमूल ब्रैंड अपनी नीति के मुताबिक एक रुपये में से 80 पैसे किसानों को देता है। अमूल की गिनती देश में दूध के बड़े ब्रैंड के तौर पर होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow