बंगाल के कांथी में बोले अमित शाह- मां-माटी-मानुष से मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदला दीदी का नारा

May 22, 2024 - 23:41
 0  32
बंगाल के कांथी में बोले अमित शाह- मां-माटी-मानुष से मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदला दीदी का नारा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर पीओके को वापस लेने की बात कही है। बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पाकिस्तान के परमाणु बम से डर लगता हो, लेकिन हम पीओके लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि मां-माटी-मानुष का नारा देकर सत्ता में आईं ममता दीदी ने इसे बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया कर दिया है। शाह ने कहा कि बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है, जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है।

शाह ने कहा, लोकसभा चुनाव में दो खेमें हैं, एक ओर नरेंद्र मोदी हैं जो 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे लेकिन उन पर 25 पैसा का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। दूसरी ओर 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार करने वाला इंडी गठबंधन और तृणमूल कांग्रेस है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के यहां रेड होती है तो करोड़ों रुपए मिलते हैं। गृहमंत्री बोले, ये रुपए बंगाल के युवाओं के हैं, यहां की जनता के हैं।

अमित शाह ने कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है। इन पांच चरणों के चुनाव में भाजपा 310 सीट पार कर चुकी है। ममता दीदी के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की 30 सीटें आते ही टीएमसी खंड-खंड हो जाएगी और ममता सरकार की विदाई हो जाएगी।

अमित शाह ने आगे कहा कि 70 साल से कांग्रेस और टीएमसी राम मंदिर को रोककर बैठे थे। उन्होंने कहा कि आपने मोदी जी को दूसरी बार पीएम बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया तथा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। शाह ने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को भी दिया गया था। लेकिन वो प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow