इंदौर से नामांकन वापस लेने पर अक्षय कांति बम का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के नेता मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे थे

May 6, 2024 - 22:47
 0  32
इंदौर से नामांकन वापस लेने पर अक्षय कांति बम का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के नेता मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे थे

इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट का नामांकन वापसी कांड पूरे देश में चर्चा का विषय है। कांग्रेस यह प्रचारित कर रही है कि बम हत्या के प्रयास की धारा बढ़ने और दूसरे केसों के कारण बने दबाव की वजह से भाजपा में गए। अक्षय कांति बम ने कांग्रेस की तरफ से गद्दार कहे जाने पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि चुनाव के लिए कोई मदद नहीं मिल रही थी। 

उन्होंने कहा कि मैने किसी दबाव के कारण कांग्रेस नहीं छोड़ी, बल्कि कांग्रेस के नेता मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे थे। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मालवा निमाड़ के दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं की। वे दो घंटे तक इंदौर एयरपोर्ट पर बैठे रहे, लेकिन मेरे लिए इंदौर में कोई कार्यक्रम नहीं बनाया गया।

मेरा टिकट तय होने के बाद मैं जनसंपर्क के कार्यक्रम बनाता था, लेकिन कांग्रेस नेता टाल देते थे। प्रचार कार्यक्रम मैंने कई बार बड़े पदाधिकारियों से मांगे, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं मिला। अक्षय कांति बम ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का भी नाम लिया। अक्षय कांति बम ने कहा कि जीतू पटवारी से तीन बार बात की थी, लेकिन कोई राह नहीं निकली। 

अक्षय कांति बम ने ये आरोप भी लगाया कि उनके चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए और कार्यकर्ताओं तक प्रचार की सामग्री भी नहीं पहुंचाई गई। इस बात से मैं आहत था और मैने इस बारे में पिता से बातचीत की। पिता के कैलाश विजयवर्गीय से 40 साल पुराने संबंध हैं। मैंने कैलाश जी से बात की और उन्होंने मेरी मदद की। इसके बाद मैंने नाम वापसी का फैसला ले लिया।

17 साल पुराने केस में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने के सवाल पर वे बोले कि इस केस में मैं पूरी तरह से क्लियर हूं। इसे लेकर कोई दबाव नहीं था। 10 मई को कोर्ट में इसकी सुनवाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow