आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा, बोले- सरकार बनने पर राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी 

May 7, 2024 - 02:23
 0  30
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा, बोले- सरकार बनने पर राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी 

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और राम मंदिर को लेकर बड़ा दावा किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय तक रहे हैं। जब राम मंदिर का फैसला आया और राम मंदिर बनना शुरू हुआ तो राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान राहुल ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक सुपरपावर कमीशन बनाकर राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस बैठक में राहुल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह एक सुपर पावर कमेटी का गठन करेंगे। यह कमेठी राम मंदिर के फैसले को उसी तरह पलट देगी, जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलटा था।

इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और उनकी टीम पर एक और बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम किसी न किसी बहाने देश को तोड़ना चाहती है। मैं कांग्रेस में 30 से ज्यादा वर्षों तक रहा हूं। पहले की कांग्रेस और अब की कांग्रेस में बहुत ज्यादा फर्क है।

पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि जिस वक्त कांग्रेस की स्थापना हुई थी तब पार्टी में देशभक्त नेता थे। उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने देश को जोड़ने का काम किया था। महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू ने देश को जोड़ने के लिए काम किया था। लेकिन अब की कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है। राहुल गांधी और उनकी टीम देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर तोड़ने में जुटी है। यही वजह है कि वर्तमान कांग्रेस के नेता लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow