भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के फैसले का किया समर्थन

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगा रखा है। वहीं, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप के टैरिफ पर उनका समर्थन किया है। जेलेंस्की का कहना है कि टैरिफ लगाकर ट्रंप ने बिल्कुल सही किया। उनका यह बयान दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों को बदलकर रख देगा। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि कई यूरोपीय देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है। रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।
आमतौर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अब तक भारत को लेकर इतना तीखा रवैया नहीं अपनाते थे। उन्होंने हाल ही में भारत से रूस-यूक्रेन वार्ता को लेकर बात भी की थी लेकिन इस बात वो डोनाल्ड ट्रंप की जुबान बोलते नजर आए। भारत को लेकर जहर उगलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि जो टैरिफ रूस से व्यापार करने वाले देशों के खिलाफ लगे हैं, वो बिल्कुल सही हैं। सीधे तौर पर ये बयानबाजी भारत के खिलाफ है। बता दें कि अमेरिका के इसी टैरिफ की वजह से ही भारत के साथ उसके संबंधों में तनाव आ चुका है।
पिछले दिनों शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम, चीनी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति ने नया वर्ल्ड ऑर्डर दिखाया, वो ग्लोबल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था। इसी तियानजिन शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिकी पत्रकार ने जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदोमीर जेलेंस्की ने सवाल करते हुए कहा, क्या डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ टैरिफ लगाने की पॉलिसी उल्टी पड़ गई है? इसके जवाब में बिना हिचकिचाए जेलेंस्की ने कहा, रूस से व्यापार करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही फैसला है।