भारत के खुदरा व्यापार पर कब्ज़े की साज़िश के खिलाफ 16 मई को कैट का राष्ट्रीय संगोष्ठी- देशभर के 100 से अधिक व्यापारिक नेता लेंगे भाग

भारत के लगभग ₹140 लाख करोड़ सालाना के जीवंत खुदरा व्यापार पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रही ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों की चालों का सामना करने हेतु 16 मई 2025 को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में *देशभर के 100 से अधिक व्यापारिक नेता हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा किया जा रहा है।
पुर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कांफ्रेंस में इस मुद्दे पर मुख्य वक्तव्य देंगीं
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस कांफ्रेंस में केवल व्यापारी ही नहीं, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के समर्थक, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, एमएसएमई, उपभोक्ता संगठन, महिला उद्यमी, किसान, स्टार्टअप, कर्मचारी संगठनों समेत व्यापार के विभिन्न सेक्टर भी भाग लेंगे। सभी मिलकर इन विदेशी पूंजी पोषित कंपनियों के षड्यंत्रों को उजागर करने और देशव्यापी अभियान चलाने की एक संयुक्त रणनीति तय करेंगे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया ने कहा कि यह कांफ्रेंस अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि व्यापार और उद्योग के विभिन्न सेक्टर्स अब एक मंच पर आकर इन कंपनियों को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों ने अब तक मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज़, एफएमसीजी, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, वस्त्र, परिधान, जूते-चप्पल, खाद्य सामग्री, रेस्तरां और होटल्स जैसे कई प्रमुख व्यापार क्षेत्रों को बड़ा नुकसान पहुँचाया है वहीं व्यापार के अन्य क्षेत्रों को भी ये कंपनियाँ कब्जाने की कोशिश में जुटी हैं
श्री भरतिया ने दो टूक कहा कि अब समय आ गया है जब इन कंपनियों की अनैतिक व्यापारिक गतिविधियों का देशभर के व्यापारी दाँतों तले विरोध करें, ताकि देश के खुदरा व्यापार को इनकी गिरफ़्त से बचाया जा सके।
मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र पचौरी ने कहा यह कॉन्फ्रेंस सभी व्यापारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि सभी सेक्टर के व्यापारी एक मंच में होंगे ।
कैट प्रदेश सेक्रेटरी दीपक सेठी ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस एक निर्णायक कदम होगी, जिससे निकली रणनीति के आधार पर देशव्यापी जागरूकता और विरोध अभियान की शुरुआत की जाएगी।
दिल्ली में होने जा रहे इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में मध्य प्रदेश एवं जबलपुर जिला से कैट के पदाधिकारी भी भाग लेंगे एवं व्यापार में हो रही परेशानियों को इस मीटिंग में अपना पक्ष रखेंगे एवं उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी।