पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का X अकाउंट भारत में बैन, दी थी परमाणु बम की धमकी

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में गुस्से का माहौल है। भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा उल्टे भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे थे। अब भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनके X अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से पहले कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और न्यूज चैनल्स के YouTube चैनल को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद से दोनों पड़ोसी देश में तना-तनी का माहौल है।
भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख YouTube चैनलों में से डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, अमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी,मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा समेत क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल को भी बैन कर दिया है। इन यूट्यूब चैनल्स के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं।
इसके अलावा भारत में पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) के प्रसारण पर भी रोक लगा दिया गया है। इसके आधिकारिक डिजिटल प्रसारण का अधिकार FANCODE ऐप को मिला था, जिसने भारत में PSL के प्रसारण को 24 अप्रैल से बंद कर दिया है। वहीं, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी इस लीग के ब्रॉडकास्टिंग को भारत में बंद कर दिया है।