इंदौर के 21 चेकपोस्ट (नाकों) पर होगी वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी

Apr 6, 2024 - 23:39
 0  34
इंदौर के 21 चेकपोस्ट (नाकों) पर होगी वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी

इंदौर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि इंदौर जिले के चयनित 21 चेकपोस्ट(नाकों) और चयनित 1340 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी रखी जायेगी। इन केन्दों पर SST दलों की भी तैनाती की गई है। 

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु इंदौर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के चयनित 21 नाकों पर SST दलों की तैनाती रहेगी। विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के 3 चेकपोस्ट स्थल- रेल्वे पटरी के पास बहीरामपुर, टोल नाका मेढ़वाडा एवं सागोर रोड़ कालीबिल्लौद पर SST पुलिस दल एवं वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जायेगी। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-1 के 2 चेकपोस्ट बड़ा गणपति एवं एरोड्रम (देपालपुर रोड़), विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-2 के अन्तर्गत चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा (एम.आर. 10) के पास, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-4 में चंदन नगर थाने के पास डी-मार्ट एवं केशरबाग चौकी आर.टी.ओ. के पास, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-5 में चेकपोस्ट स्टार चौराहा (एम.आर.10) एवं गोल चौराहा (आजाद नगर), विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू के कुल 5 चेकपोस्ट(नाकों) जिसमें ग्राम पंचायत पिगडम्बर ए.बी. रोड़, तलाई नाका सिमरोल, भिचौली फाटा, दतोदा चौखी ढ़ाणी और जामगेट(जामखुर्द) शामिल है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र राऊ में राऊ गोल चौराहा आई आई एम टोल नाका के पास और उमरीखेडा (खण्डवा रोड़ चमेली देवी कॉलेज के पास), विधानसभा क्षेत्र सांवेर के 4 चेकपोस्ट(नाकों) जिसमें चिमली फाटा उज्जैन रोड़, पुराना टोल टेक्स ए.बी.रोड़ क्षिप्रा, शिवपुरा खेड़ा चन्द्रवतीगंज तथा मुहाडा घाट हनुमान मंदिर के पास पेड़मी पर SST दल की तैनाती रहेगी। इन सभी चेकपोस्ट(नाकों) की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow