Dec 09 2023 / 9:20 PM

वर्ल्ड कप 2023: कल भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, गिल की होगी वापसी?

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार दोपहर 2 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले को लेकर हर क्रिकेट फैन में उत्साह है।

भारत का वनडे विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का रिकॉर्ड है। ऐसे में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने इस अजेय रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम भारत के इस विजय रथ को 31 साल बाद रोकने की कोशिश करेगी। भारत और पाक दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अहमदाबाद पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं।

भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चिंता है सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की फिटनेस। डेंगू की वजह से पहले दो लीग मैच नहीं खेल सके गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अहमदाबाद के मैदान पर अभ्यास सेशन में हिस्सा लेते नजर आए।

वहीं अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि, शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 99 प्रतिशत सेलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे। बाकी शनिवार को देखा जाएगा। यानी अब कहीं ना कहीं उनके खेलने के आसार बढ़ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से रोहित और गिल की जोड़ी एशिया कप वाला कमाल दोहरा सकती है।

शुभमन का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त रिकॉर्ड है। इस मैदान पर यह उनका पहला वनडे मैच जरूर हो सकता है लेकिन एक टी20 इंटरनेशनल यहां खेलकर उन्होंने 126 रन बनाए थे। वहीं ओवरऑल टेस्ट व टी20 में वह यहां पांच पारियों में 93 से अधिक की औसत से 280 रन बना चुके हैं। उन्होंने यहां कुल दो शतक लगाए हैं।

Chhattisgarh