Dec 03 2023 / 10:54 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इराक स्थित अमरीकी दूतावास पर हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराने के बाद ईरानी सरकार को धमकी दी है। ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लिखा, “इराक स्थित अमरीकी दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था बीते कई घंटे पहले बहाल की जा चुकी है। हमारे कई बहादुर सैनिक दुनिया के सबसे खतरनाक युद्धक हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे। मैं इस पूरे मामले में इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे निवेदन पर बेहद तेज़ी के साथ प्रतिक्रिया दी।”

“हमारी किसी भी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचने और जिदगियां खत्म होने के लिए ईरान को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाएगा। वे इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे। और ये कोई चेतावनी नहीं है। ये एक धमकी है। नया साल मुबारक हो।” अमरीकी राष्ट्रपति के इस आक्रामक ट्वीट के बाद अमरीकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने मध्य-पूर्वी क्षेत्र में तत्काल 750 सैनिकों को भेजने का एलान किया है।

Chhattisgarh