Oct 05 2023 / 5:00 AM

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का गाना ‘नैना लड़े’ रिलीज

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का दूसरा गाना ‘नैना लड़े’ रिलीज हो गया है। ‘नैना लड़े’ गाने का फिलहाल सलमान खान ने ऑडियो वर्जन रिलीज किया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर इस गाने को रिलीज किया है। इस गाने में जावेद अली ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने के लीरिक्स दानिश सबरी के हैं।

सलमान खान ने इस ऑडियो गाने को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘ये है हमारा रोमांटिक अंदाज। सुनिए और मजे लीजिए नैना लड़े के साथ।’ सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का ये दूसरा गाना रिलीज हुआ है। इससे पहले हुड-हुड गाना भी रिलीज हुआ और इसका भी सलमान खान ने ऑडियो वर्जन शेयर किया था।

सलमान खान का फिल्म में जवानी लुक भी देखने को मिलेगा, जिसमें वो सई मांजरेकर संग रोमांस करते नजर आएंगे। दबंग 3 में सलमान खान, सोनाभी सिन्हा के अलावा अरबाज खान, किच्चा सुदीप और सई मांजरेकर भी नजर आएंगी। सई मांजरेकर ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

Chhattisgarh