दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान बने क्विंटन डी कॉक

नई दिल्ली। क्विटंन डी कॉक को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा है, हम सभी जानते हैं कि डी कॉक कितने शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
बीते वर्षो में हमने उन्हें आत्मविश्वास हासिल करते और विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में शुमार होते हुए देखा है। टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम से बाहर ही रखा गया है। वह भारत के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेले थे। डु प्लेसिस ने अपना आखिरी वनडे विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
27 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 46 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 38.61 की औसत से 2819 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 20 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 115 वनडे मैचों में 45.01 की औसत से 4907 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 24 अर्धशतक और 14 शतक शामिल हैं। वहीं अगर टी-20 मुकाबलों की बात की जाए तो उन्होंने 38 टी-20 मैचों में 1018 रन बनाए हैं।
टीम-
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, जोन जोन स्मट्स, आंदिसे फेहुलक्वायो, लुथो सिपाम्ला, लुंगी नगिदी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाल, जोर्न फॉर्टयूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, जानेमन मलाल, काइल वेरीयनी।