Dec 03 2023 / 4:08 AM

पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आखिरकार भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को विशेष मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है।

नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है। आर्थिक अपराधी घोषित होने के बाद उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो सकती है। संपत्ति को जब्त करने का आदेश 10 जनवरी को जारी हो सकता है।

13 हजार करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद लंदन पुलिस ने 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। उसकी जमानत अर्जी 5 बार खारिज हो चुकी। भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं।

Chhattisgarh