पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। वो 100 साल की थीं। सांस लेने में दिक्कत और कफ की शिकायत के बाद बुधवार को उनको अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। कल तक हीराबेन की तबीयत में सुधार बताया जा रहा था, लेकिन उनका निधन हो गया।
पीएम मोदी अपनी मां के निधन की खबर सुनने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि हीराबा का अंतिम संस्कार आज शाम अहमदाबाद में साबरमती के तट पर किया जाएगा। उनके परिवार के सभी लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित की। मां हीराबेन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
इससे पहले बुधवार को शाम चार बजे पीएम मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल गए थे। यहां वह करीब डेढ़ घंटे तक रहे. डॉक्टरों से मां का हालचाल भी लिया। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो गए थे। पीएम से पहले उनके भाई सोमाभाई और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मां हीराबेन का हालचाल लिया था।
गौरतलब है कि पीएम की मां हीराबेन जून में ही 100 साल की हुईं थीं। हीराबेन के 100 वें जन्मदिन पर पीएम मोदी उनसे मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मां हीराबेन के साथ काफी वक्त बिताया, उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को उपहार में एक शॉल भी दी थी।