वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचेंगे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज, डिप्टी रिचर्ड मार्लेस शामिल होंगे। वहीं, फाइनल मैच की सुरक्षा को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर छोटी-बड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पीएम मोदी रविवार शाम 4.30 से 5 बजे के करीब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान के तारानगर और झुंझुनूं में सभा को संबोधित करेंगे और फिर गुजरात के लिए रवाना होंगे। वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शाम के वक्त पहुंचेंगे और फिर सीधे राजभवन का रुख करेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मौजूद रहने की संभावना है।
इस तरह शाम 5 बजे के बाद वह किसी भी समय फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे। इस दौरान असम और मेघालय सहित दो से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्ल्ड कप फाइनल में शामिल होंगे। फाइनल मुकाबले के बाद एक बार फिर से राजभवन जाएंगे, जहां वह डिनर कर रात को रुकेंगे। फिर सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए गुजरात से राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि 1983 में भारत ने उसमें वर्ल्ड कप जीता था जब भारत के कप्तान कपिल देव थे वहीं 2011 में भारत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप आखिरी बार जीता था। इसके बाद से भारत अभी तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है वहीं 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के पास मौका है की तीसरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भारत हासिल कर सके।