Dec 09 2023 / 8:35 PM

आईओसी के 141वें सत्र में बोले पीएम मोदी- भारत 2036 ओलंपिक के लिए पेश करेगा दावेदारी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आईओसी के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आयोजित किया जा रहा आईओसी सत्र हमारे लिए गर्व की बात है। बीते वर्षों में भारत ने हर प्रकार के वैश्विक खेल टूर्नामेंट आयोजित करने के अपने सामर्थ्य को साबित किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज की है। मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि स्पोर्ट्स भारत में हमारे कल्चर और लाइफस्टाइल का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। आप भारत के गांवों में जाएंगे तो देखेंगे कि बिना खेल के हमारा हर त्यौहार अधूरा है। हम भारतीय स्पोर्ट्स लवर ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स को जीने वाले लोग हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु घाटी की सभ्यता हो, हजारों साल पहले का वैदिक काल हो, हर कालखंड में खेलों को लेकर भारत की विरासत समृद्ध रही है। हमारे यहां हजारों साल पहले लिखे ग्रंथों में चौसठ विधाओं में पारंगत होने की बात कही जाती है जिनमें से अनेक विधाये खेलों से जुड़ी है जैसे घुड़सवारी, धनुर्विद्या, तैराकी, कुश्ती आदि।

उन्होंने कहा कि खेलों में कोई हारता नहीं है। खेल में बस विजेता और सीखने वाले होते हैं। खेल की भाषा और भावना सार्वभौमिक है। खेल बस प्रतिस्पर्धा नहीं है, यह मानवता को अपने विस्तार का अवसर देता है। रिकॉर्ड कोई भी तोड़े, पूरी दुनिया उसका स्वागत करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत देश में ओलंपिक के आयोजन को लेकर उत्सुक है। 2036 में ओलंपिक के सफल आयोजन की तैयारी में भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा, ये 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। इस सपने को हम आपके सहयोग से पूरा करना चाहते हैं।

Chhattisgarh