पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के पास बम धमाका, 52 लोगों की मौत, 100 घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान में ईद मिलाद-उल-नबी के मुख्य जुलूस के दौरान बलूचिस्तान के मस्तुंग इलाके में एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि धमाका बलूचिस्तान के जिला मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को साप्ताहिक ईद की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अता करने के लिए मस्जिद पहुंचे थे। इसी दौरान जुलूस को निशाना बनाकर धमाका किया गया।
मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी दहल उठे। एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट एक मस्जिद के पास हुआ।
हालांकि, धमाके की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। मस्तुंग में पिछली बार हुए बड़े बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तान चैप्टर ने ली थी, लेकिन इस बार के धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। आशंका है कि इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तानी चैप्टर ने ही इस बार भी जोरदार धमाका किया है।
वहीं, बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को क्वेटा के अलग-अलग अस्पतालों में भेजा जा रहा है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया गया है।