Dec 03 2023 / 3:09 AM

विधायक मनोज मंडावी ने विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए दाखिल किया नामांकन

रायपुर। आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अपना नामांकल दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया और विधायक मोहन मरकाम की उपस्थिति में अपना नामांकन विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे को सौंपा। इसके पहले मनोज मंडावी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, उद्योगमंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक धर्मजीत सिंह और सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। उनका विधानसभा उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।

बता दें कि मनोज मंडावी कांकेर जिले के आदिवासी क्षेत्र भानुप्रतापपुर से विधायक हैं। वे इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। मंडावी अजीत जोगी के शासनकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए सोमवार को निर्वाचन होगा। जिसके लिए 1 दिसंबर को 12 बजे तक नाम दिया जा सकेगा। फिर 2 दिसंबर को उपाध्यक्ष का निर्वाचन की प्रक्रिया होगी।

Chhattisgarh