Oct 05 2023 / 2:51 AM

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी पहले ही दो ग्रेनेड हमलों को अंजाम दे चुके थे। ये 26 जनवरी के मौके पर हमले की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पांचों आतंकवादी हजरतबल के रहने वाले हैं। इनके नाम एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इम्तियाज अहमद चिकला, साहिल फारुक गोजरी और नसीर अहमद मीर हैं। सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वीके बिरदी ने कहा- जिस तरह के विस्फोटक इन आतंकवादियों के पास से बरामद हुए हैं। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। इनसे पूछताछ जारी है।

Chhattisgarh