Dec 09 2023 / 8:46 PM

‘जेलर’ एक्टर जी मारीमुथु का 58 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। तमिल सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। ​फेमस एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का निधन हो गया है। मारीमुथु हाल ही रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। जानकारी के अनुसार, वे एक शो के लिए डबिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया।

आज सुबह लगभग 8.30 बजे, वो एक टीवी शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग करने गए थे। इसी दौरान वो गिर गए। उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मारीमुथु एक यूट्यूब सेनसेशन थे और उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की ‘जेलर’ और ‘रेड सैंडल वुड’ में देखा गया था।

मारीमुथु ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर के बल्कि वे फिल्मो के लिए स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी लिखा करते थे। वे फिल्मों और टीवी की दुनिया में प्रसिद्ध थे। मारीमुथु ने थाला अजीत की 1999 की फिल्म ‘वाली’ में सपोर्टिंग किरदार निभाया था और यहीं से उनकी एक्टिंग यात्रा शुरू हुई थी। इसके बाद वे फिल्म ‘असाई’ में असिस्टेंट निर्देशक के तौर पर सामने आए थे। वे कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन2’के लिए भी अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके थे।

Chhattisgarh