Dec 03 2023 / 3:10 AM

भूटान में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

नई दिल्ली। भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को भूटान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ। इसमें सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का था, जबकि दूसरा भूटानी सेना का पायलट था और वह ट्रेनिंग पर था।

हेलीकॉप्टर खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास योनफुला में क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर योनफुला के पास उतरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। घटना दोपहर 1 बजे के करीब की है जब हेलीकॉप्टर से अचानक संपर्क टूट गया। चीता ने खिरमू (अरुणाचल प्रदेश) से योनफुला के लिए उड़ान भरी थी। इसके मलबे का पता लगा लिया गया है।

Chhattisgarh