Dec 09 2023 / 9:38 PM

हमास ने इजरायल पर दागी 5 हजार मिसाइल, पीएम नेतन्याहू बोले- चुकानी होगी भारी कीमत

नई दिल्ली। इजराइल-फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध के हालात बन गए हैं। यहां फिलीस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल पर 5 हजार से अधिक मिसाइल के जरिए हमला किया गया है। हमले में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 70 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। नेतन्याहू ने कहा कि अब हम युद्ध की स्थिति में हैं। इजरायली पीएम ने हमास के हमले के बाद कहा कि उसे इस युद्ध की भारी कीमत चुकानी होगी।

वहीं जबाव में हमास की सशस्त्र शाखा ने घोषणा की कि उसने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू कर दिया है। कहा कि उसने पहले हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट इजरायल पर दागे हैं। इसके बाद हमास के आतंकी काफी संख्या में इजरायल में प्रवेश कर गए हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग करते आगे बढ़ रहे हैं।

हमास के हमले और आतंकियों की घुसपैठ के बाद इजरायल ने फिलीस्तीनी संगठन हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और उस भीषण रॉकेट हमले का बदला लेने की कसम खाई। इजरायली पीएम ने एक वीडियो संदेश में कहा, इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं। यह कोई ऑपरेशन नहीं है, कोई तनाव नहीं है-यह युद्ध है। और हम जीतेंगे।

हमास ने ऐसे वक्त में इजरायल पर हमला किया, जब त्योहारी छुट्टी थी। शनिवार की सुबह पूरे देश में तेज आवाज में 5,000 से अधिक रॉकेट इजराइल की ओर आसमान में उड़ते दिखाई दिए। ताबड़तोड़ धमाकों से इजरायल में दहशत फैल गई।

इजरायल के रक्षा बलों ने भी हमास आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का आरोप लगाया, जिन्हें वे आतंकवादी मानते हैं। इजरायल के दृश्यों से पता चलता है कि हमले में पैराग्लाइडर का इस्तेमाल किया गया था और सड़कों से गुजरने वाली कारों पर गोलीबारी की गई थी। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू करके गंभीर गलती की है।

इस बीच भारतीय दूतावास ने इजरायल में रहने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। एक सलाह में कहा गया, कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।

Chhattisgarh