Dec 09 2023 / 8:39 PM

इजरायल के हवाई हमले में ढेर हुआ हमास का एयरफोर्स चीफ अबू मुराद

नई दिल्ली। हमास के हमले के बाद इजरायल की ओर से लगातार गाजा पट्टी पर हमला किया जा रहा है। देर रात जमकर बमबारी की गई। इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हवाई हमले में हमास के एयरफोर्स चीफ अबू मुराद की मौत हो गई है। वहीं इजरायली एयरफोर्स ने हमास के एक मुख्यालय पर निशाना बनाया था जहां से आतंकी संगठन अपनी हवाई गतिविधि को नियंत्रित करता था।

इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर की सहायता से हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था।

इजराइल की सेना ने जमीन हमलों की शुरुआत कर दी है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प व्यक्त किया है। नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय टेलीविजन पर संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी। इजराइल पिछले शनिवार को हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए सीमा पार हमले के बाद से गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। हमास के हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे।

इजराइल ने शुक्रवार तड़के गाजा की आधी आबादी को अपने घर खाली करने का आदेश दिया था। नेतन्याहू ने कहा, यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस युद्ध को पहले से भी अधिक मजबूती से खत्म करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, हम हमास को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि इजराइल को इस अभियान के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजराइल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से खाली करने का आदेश अत्यधिक खतरनाक और कतई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि युद्ध में भी कुछ नियम होते हैं।

गाजा में 12 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को इजराइली सेना में उनके संपर्क अधिकारियों ने सूचना दी कि उत्तरी गाजा के तकरीबन 11 लाख लोगों को अगले 24 घंटे के अंदर दक्षिणी हिस्से में चले जाना चाहिए। यह आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मियों और उन लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और क्लीनिक समेत संयुक्त राष्ट्र केंद्रों में शरण ली हुई है।

Chhattisgarh