कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे-3’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर हंसी और मजेदार पलों से भरा है, जिससे यह लग रहा है कि फिल्म सुपर एंटरटेनिंग होने वाली है। ‘फुकरे-3’ के ट्रेलर में हन्नी के रूप में पुलकित सम्राट, लाली हलवाई के रूप में मनजोत सिंह, चूचा के रूप में वरुण शर्मा के कैरेक्टर को वापस लिया गया है। ये पंकज त्रिपाठी के पंडितजी के विशेषज्ञ ज्योतिषीय मार्गदर्शन के तहत ऋचा चड्ढा की भोली पंजाबन से निपटते हैं।
‘फुकरे-3’ का ट्रेलर पुलकित और वरुण की यादों की गलियों में चलते हुए उनके स्कूल के दिनों को फिर से याद करने के साथ शुरू होता है। फास्टफॉरवर्ड और वे ऋचा चड्ढा के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जो अपनी ‘पुरानी जिंदगी वापस’ पाने पर तुली हुई है। क्या अब होगा ऋचा और पुलकित के बीच आमना-सामना, लेकिन इस बार कौन जीतेगा?
‘फुकरे-3’ मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है। ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।