Dec 03 2023 / 2:30 AM

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का किया ऐलान, 8 फरवरी को वोटिंग, 11 को रिजल्‍ट

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर एक पत्रकार वार्ता कर दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस दौरान घोषणा की कि दिल्ली में एक चरण में ही मतदान 8 फरवरी को करवाया जाएगा। वहीं परिणाम 11 फरवरी को आएंगे। इस दौरान दिल्ली के 1 करोड़ 46 लाख मतदाताओं के लिए 2689 जगहों पर मतदान होगा, जहां 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की अधिसूचना 14 तारीख को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तारीख 21 जनवरी होगी। इस बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान करवाने के लिए 90 हजार कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इसी के साथ दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही कहा कि इस बार 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी, 21 जनवरी नाम वापस लेने का अंतिम दिन होगा। इस बार के चुनावों मे मीडिया मॉनिटरिंग टीमें भी गठित की जाएंगी। इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 साल की आयु से अधिक के वरिष्ठ मतदाता को पोस्टल बैलेट के जरिए भी मतदान करने की छूट होगी।

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर पिछली बार आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत पाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस को जोर का झटका दिया था। एक बार फिर से दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा के लिए यह चुनाव उनकी साख के लिए अहम साबित होंगे।

वहीं पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को भी यहां देखना होगा कि आखिर दिल्ली की जनता उन्हें कितना पसंद करती है। वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए भी यह चुनाव काफी अहम साबित होंगे। पिछले 5 सालों में आप ने अपने कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। कई विधायक अब पार्टी के साथ नहीं हैं और कांग्रेस और भाजपा का दामन थाम बैठे हैं।

Chhattisgarh