Oct 05 2023 / 2:06 AM

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनडीए सरकार को बताया ‘जोकर ऑफ द ईयर’

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनडीए सरकार को ‘जोकर ऑफ द ईयर’ बताया है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वर्ष का सबसे झूठा करार दिया था। चौधरी ने कहा, जावड़ेकर ने कहा था कि राहुल गांधी साल के सबसे बड़े झूठे हैं।

चौधरी ने कहा मैं कहता हूं कि एनडीए सरकार साल की सबसे बड़ी जोकर है। मैं प्रकाश जावड़ेकर को आमंत्रित करता हूं कि वे हमसे बहस करें कि क्या प्रधानमंत्री मोदी सबसे बड़े झूठे हैं या राहुल गांधी। चौधरी ने देश की खराब अर्थव्यवस्था और बैंकों के बढ़ते एनपीए पर भी चिंता जताया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जल्द ही एनपीए सरकार बन जाएगी।

Chhattisgarh