Dec 09 2023 / 9:36 PM

छत्तीसगढ़ चुनाव: किसानों को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, फिर करेंगे कर्ज माफ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही पहले की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं के लिए एक भी घोषणा नहीं की है। राहुल जी आए घोषणा की कि जाति जनगणना होगी। प्रियंका जी ने कहा गरीब लोगों को आवास दिये जाएंगे। हमने कहा है कि केंद्र सरकार हमारा हिस्सा दे या न दे छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों के लिए घर बनाकर रहेगी।

सीएम बघेल ने कहा कि हमने पहले ही घोषणा कर दी है कि किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। अभी बहुत सी गारंटी देनी है। मैं सक्ति में आया हूं यहां शक्ति के उपासक बैठे हैं। सक्ति में किसान को शक्तिमान बनाना है। मैं मंच के माध्यम से घोषणा कर रहा हूं जैसे पूर्व में किसानों का कर्ज माफ किया गया था, फिर से सरकार बनाओ किसानों का कर्ज माफ होगा।

बता दें कि इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 7 प्रत्याशियों के नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी थी। इस सूची में 53 नामों का ऐलान किया गया था। पहली सूची में पार्टी ने 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

Chhattisgarh