Dec 03 2023 / 3:26 AM

डे-नाइट टेस्ट में 106 रन पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश

कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में इशांत शर्मा ने 5 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने 29 रन की पारी खेली, जबकि लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

इशांत शर्मा की गेंद लिटन के हेलमेट के नीचे गर्दन में लगी थी। भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हुए। अल अमीन की गेंद पर उनका कैच मेहदी हसन ने लिया।

उमेश यादव ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। उमेश ने शादमान इस्लाम को 29 रन पर साहा और मोमिनुल हक को शून्य पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। मिथुन शून्य पर बोल्ड हुए। इशांत ने इमरुल कायेस (4), महमूदुल्लाह (6) और इबादल हुसैन (1) को आउट किया।

मो. शमी ने मुश्फिकुर रहीम को शून्य पर बोल्ड किया। इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल बजाकर मैच की शुरुआत की थी।

Chhattisgarh