अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, 67 की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। अभिनेता ने 67 की उम्र में आखिरी सांस ली है। सतीश कौशिक के जाने की खबर अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी। अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये बात मैं कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक ऐसे अचानक पूर्ण विराम। तुम्हारे बिना जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं होगी सतीश।
सतीश कौशिक 67 साल के थे. उनके जाने की खबर फिल्म इंडस्ट्री पर बिजली गिरने से कम नहीं। पर्दे के पीछे हों या पर्दे के आगे सतीश कौशिक ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है। उनकी कॉमेडी टाइमिंग ऐसी थी कि उनके सामने अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते थे। कभी अक्षय के मामा के रोल में तो कभी गोविंदा के साथ, सतीश जहां भी पर्दे पर आए जान डाल दी। गोविंदा और उनकी ‘साजन चले ससुराल’ वाली केमिस्ट्री कोई कैसे भूल सकता है।
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पैदा हुए सतीश कौशिक ने फिल्मी पर्दे पर एंट्री ‘जाने भी दो यारों’ से ली। उनकी पहली ही फिल्म काफी पसंद की गई और आज भी यह फिल्म क्लासिक की लिस्ट में आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। इसके बाद उन्होंने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
डायरेक्शन की दुनिया में भी उनकी शुरुआत काफी धमाकेदार रही। उनकी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ काफी पसंद की गई थी। बतौर डायरेक्टर ‘मिलेंगे मिलेंगे’ उनकी आखिरी फिल्म थी। उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस भी की, उनके बैनर तले आई फिल्मों में ‘बधाई हो बधाई’ और ‘मिस्टर इंडिया’ शामिल हैं। सतीश कौशिक ने हर तरह की फिल्में की लेकिन कॉमेडी में उनका हाथ पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था।