Oct 05 2023 / 4:57 AM

तुलसी का एक पत्ता बना देंगे आपको अमीर, इस तरह करें इस्तेमाल

तुलसी का पत्ता भगवान विष्‍णु का बहुत प्रिय है। आमतौर पर ये पौधा हर घर में मिल ही जाता है और हर शुभ काम में इसे शामिल भी किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पत्‍ता आपकी कई तरह से मदद कर सकता है। चाहे पैसों की समस्या हो या फिर घर में नकारात्मक शक्तियां हो, हर तरह से परेशानी से आपको तुलसी के पत्ते निकाले सकते हैं।

आज हम आपको बता रहे है तुलसी से जुड़े कुछ टोटके?

  • अगर तुसली का पत्ता आप अपनी जेब या पर्स में रखते है तो आपकी जेब कभी खली नहीं रहेगी पर्स भी हमेशा भरा ही रहेगा।
  • आप चाहे तो तुलसी के पत्ते को अपनी तिजोरी में भी रख सकते है,तुलसी पैसे को अपनी और आकर्षित करती है।
  • नकदी रजिस्टर जिसमे आप पेसो से जुड़े सारे हिसाब-किताब रखती है उसमे भी आप एक तुलसी का पत्ता रख दे।
  • अपने बिजनेस में दिन दोगुनी और रात चौगुनी प्रसिद्धि पाने के लिए तीन दिन के लिए पानी के लौटे में तुलसी डाल कर रख दे बाद में इस जल का दरवाजे के पास जाकर छिड़काव कर दे, ये टोटका ग्राहकों को आपकी और आकर्षित करता है।
  • तुलसी के 5 पत्तों को एक लाल कागज में लपेटकर पूजा स्‍थल पर रख दें और इसकी पूजा करें। इन पत्तों को अपने मन की इच्छा बताएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा। ऐसा करने से सोई किस्मत जाग जाती है।

Chhattisgarh