उद्योगपति रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती
नई दिल्ली। उद्योगपति, परोपकारी और टाटा संस के चैयरमैन रतन टाटा को सोमवार तड़के अस्पताल ले जाया गया। सोमवार तड़के उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रतन टाटा का बल्ड प्रेशर काफी कम हो गया था, जिस वजह से उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। हार्ट स्पेश्लिस्ट डॉय शारुख अस्पी गोलवाला उनकी हालत पर नजर रखे रहे हैं। हालांकि, अब रतन टाटा स्वस्थ्य हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, मैं ठीक हूं। मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद।
What's Your Reaction?